छह उम्मीदवार हटे, 21 मैदान में डटे

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

सोलन जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के उपप्रधान एवं सदस्यों के चुनाव के लिए सियासत गर्म

सोलन –सोलन जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के उप प्रधान एवं सदस्यों के लिए 17 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए गत दिवस नाम वापस लेने के दिन छह उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। अब कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला परिषद वार्ड संख्या-4 कुनिहार के लिए एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है। यहां कुल दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत नंड के वार्ड संख्या-6 नंड-2 में सदस्य पद के लिए चार में से तीन उम्मीदवारों तथा इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत खिलियां में उपप्रधान पद के लिए तीन में से दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया।  विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड संख्या-दो बसंतपुर तथा वार्ड संख्या-तीन हरथू के लिए कोई नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड संख्या-7 डूमेहर-2, विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत सपरून के वार्ड संख्या-पांच सपरून-3, ग्राम पंचायत शामती के वार्ड संख्या-3 कावगड़ी-3, ग्राम पंचायत धरोट के वार्ड संख्या-3 गरा, ग्राम पंचायत कोरों के वार्ड संख्या-2 कारों, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत दाड़वा के वार्ड संख्या-1 शन, विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत लूनस के वार्ड संख्या-5 लूनस-2, ग्राम पंचायत करसौली के वार्ड संख्या-3 करसौली-2, ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-2 घौनी तथा वार्ड संख्या-7 रामशहर-2, ग्राम पंचायत भटोलीकलां के वार्ड संख्या-1 भटोलीकलां-1 और विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार के वार्ड संख्या-2 उच्चागांव एवं ग्राम पंचायत डूमेहर के वार्ड संख्या-4 से एक-एक नामांकन ही प्रस्तुत किया गया है। जानकारी के अनुसार जिला परिषद वार्ड संख्या-4 कुनिहार में 2 तथा विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत बसंतपुर में उपप्रधान पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला परिषद वार्ड संख्या-4 कुनिहार के लिए अंजु पत्नी मोहन लाल, निवासी गांव पवाबो, डाकघर सायरी, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन को टेलीविजन तथा कंचन माला, पत्नी दलीप, निवासी गांव आइथी, डाकघर कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।  कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत बसंतपुर में उपप्रधान पद के चुनाव के लिए कृष्ण चंद को लैटर बॉक्स, परमानंद को मेज, बलबीर सिंह को सिलाई मशीन तथा रोशन लाल को ‘आम’ चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App