छह तोले सोना पकड़ा

 नंदपुर में हुई चोरी के बाद एसआईयू टीम को मिली कामयाबी

अंब पुलिस की गठित एसआईयू टीम ने नंदपुर में हुई चोरी केस दूसरे व्यापारी के पास  में छह तोला सोना बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है। चोरी हुए गहने खरीदने के आरोप में रिमांड पर चल रहे जसूर के एक  दुकानदार से पूछताश के दौरान पुलिस ने उसके पंजाब के पठानकोट में स्तिथ घर से उक्त सोने की रिकवरी की है। आरोपी ने सोने को पिघला कर घर मे छुपा रखा था। उलेखनीय है की पुलिस ने अगस्त महीने में नंदपुर में एक घर मे रात को हुई चोरी के मामले में एक चोर को पकड़ रखा है। उससे रिमांड के दौरान मिली जानकारी के बाद एसएचओ गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने गहने खरीदने वाले दो दुकानदारों को पकड़ने के बाद एक दुकानदार से पहले पांच तोला सोना बरामद कर रखा है। उसी प्रकार पंजाब के दूसरे दुकानदार के पास से भी छह तोला सोना बरामद कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। अभी भी नौ तोला सोने की रिकवरी होने को वाकी है। चोरी हुए गहनों की चोरों के पास से बरामदी होना चोरों की कमर तोड़ने के सामान माना जा सकता है। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया की नंदपुर चोरी के मामले में कुल 11 तोला सोना बरामद कर लिया गया है। अभी चोरों से पूछताछ जारी है।