छह महीने के लिए अलग थलग पड़ा बड़ा भंगाल

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

बरोट – बड़ा भंगाल के लोग थमसर जोत में भारी हिमपात से छह महीने के लिए देश-विदेश से कट गए, जबकि बड़ा भंगाल में सभी भेड़ पालक मुल्थान व राजगुंधा से अपनी भेड़-बकरियों के साथ निचले तराई के इलाकों को हर रोज 10 से 15 डेरे जा रहे हैं, जबकि इस बार बर्फ ने नवंबर महीने में जल्दी दस्तक दे दी है। बुधवार रात से मुल्थान तहसील के पन्यारटू, प्लाचक, ज्धार, बडधारनी, मकोड़ी जोत, फुगनी जोत व थमसर जोत में इस साल का ताजा तीन से 10 सेंटीमीटर तक हिमपात के समाचार मिले हैं। क्षेत्र के किसानों चमेल, राम सिंह व प्रताप का कहना है कि अभी तक लोगों ने घास पत्ती, लकड़ी व राशन का कोई भी इंतजाम नहीं किया है। गुरुवार को सारा दिन मुल्थान-बरोट के गांवों में लगातार बारिश जारी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App