छात्राओं को फ्री मिलेगी बस सुविधा

By: Nov 20th, 2019 12:03 am

हरियाणा सरकार ने सरकारी कालेजों से मांगी डिटेल, जनवरी 2020 तक मिल सकता है तोहफा

पंचकूला – हरियाणा में जल्द ही कालेज की छात्राओं को फ्री बस की सुविधा देने की तैयारी सरकार कर रही है। माना जा रहा है कि जनवरी 2020 तक छात्राओं को घर से लेकर आने और वापस जाने के लिए फ्री बसों की सुविधा मुहैया करवा सकती है। इसके लिए विभाग की तरफ से कार्य प्रगति पर है। वहीं, विभाग की तरफ से अलग-अलग कालेजों से छात्राओं का रिकॉर्ड मांगा गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने सरकारी कालेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर अपने अपने जिलों के यातायात अधिकारियों के साथ मिलकर रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन रूट चार्टों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों और दूर दराज से आने वाली छात्राओं को फ्री में बस सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल प्रदेश के 173 रूटों पर 181 महिला बसें चलाई जा रही हैं। अगर सरकारी कालेजों की बात की जाए, तो अब तक 155 सरकारी कालेज है और इन कालेजों में करीब सवा लाख से ज्यादा छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती हैं। विभाग ने जिला वाइज, कालेज वाइज और गांव वाइज इन पढ़ने वाली लड़कियों के लिए बसों के रूट चार्ट तैयार करके भेजने को कहा है। इस रूट चार्ट के जरिये आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App