छात्र बड़ोल में करें कंपीटीशन की तैयारी

By: Nov 25th, 2019 12:28 am

देश भर में सेवाएं प्रदान कर रही रेस नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड की ब्रांच खुली

धर्मशाला –शिक्षा हब बने धर्मशाला में अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा मिलेगी। देश भर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही रेस नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड की ब्रांच को जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बड़ोल में रविवार को शुरु किया गया। इस शिक्षण संस्थान का शुभारंभ  जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र धीमान ने किया। संस्थान की ऑनर मनु धीमान ने बताया कि इस संस्थान में हिमाचल के युवाआें को भी आईआईटी, नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाआें की तैयारी करने के लिए बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल के युवा उक्त परीक्षाआ की तैयारी के लिए चंडीगढ़, दिल्ली व  कोटा सहित अन्य राज्यों का रुख करते हैं। इससे युवाआें के  परिजनों पर आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है, साथ ही युवाआें को भी घरों से बाहर रहने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रदेश के युवाआें को इन परीक्षाआें की तैयारी प्रदेश में ही करवाने के लिए वह प्रयासरत्त थी, जिसके चलते उन्होंने धर्मशाला में रेस नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी की फ्रेंचाइजी लेकर संस्थान को धर्मशाला में शुरू किया है। इसमें एकेडमी की फैकेल्टी के अलावा मौजूदा दौर में शुरु हुई ऑनलाइन क्लासेज से भी विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। संस्थान में विद्यार्थियों की शिक्षण संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। जल्द ही संस्थान द्वारा वर्ष 2020-21 बैच की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रदेश के युवाआे को चंडीगढ़, कोटा, हैदराबाद, दिल्ली व पुणे जैसे राज्यों की बेहतरीन शिक्षण सुविधाएं लोकल फी स्ट्रक्चर के तहत उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा संस्थान में आठवीं से जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए भी ट्यूशन कक्षाएं भी चलाई जाएंगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक रविंद्र धीमान ने कहा कि धर्मशाला में राष्ट्रीय स्तरीय एकेडमी के शुरू होने से जिला कांगड़ा ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के युवाआें को भी सुविधा मिलेगी।  कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के सीईओ डा. राशिद चौधरी तथा एकेडमी के डायरेक्टर आपरेशन इंडिया राजकुमार भी विशेष रुप से उपस्थित हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App