जनता के हवाले भ्राड़ी गदोहल-कोट सड़क

By: Nov 13th, 2019 12:20 am

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया 92 लाख रुपए से बनी सड़क का उद्घाटन

धर्मपुर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागबानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया,  जिनमें प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना  के तहत लगभग 92 लाख रुपए की लागत से निर्मित भ्राड़ी-गदोहल-कोट सड़क का उद्घाटन किया, जबकि दस लाख रुपए की लागत से संपर्क सड़क बलद्वाड़ा चौकी के सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट व सुरक्षा दीवार के कार्य का शुभारंभ शामिल है। उन्होंने भ्राड़ी-गदोहल-कोट सड़क पर बस सेवा को हरि झंडी दिखाकर रवाना भी किया। साथ ही उन्होंने जोढन, स्याठी, भेड़ी, बल्द्वाड़ा चौकी, गदोहल तथा रोसो गांवों में जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकारियों को मौके पर ही उचित दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि धर्मपुर की सटयार खड्ड पर एक बड़े चैक डैम का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस चैकडैम के माध्यम से क्षेत्र के लौंगणी व इससे ऊपर के गांवों में किसानों के खेत तक पानी पहंुचाया जाएगा तथा इस परियोजना पर करोड़ों रुपए की राशि व्यय होगी। आईपीएच मंत्री ने कहा कि विधायक प्राथमिकता में धर्मपुर विस क्षेत्र की 27 करोड़ रुपए की 15 सड़क परियोजनाओं का डाला गया है, जिनमें डुग्गी भेड़ी, स्याठी हरिजन बस्ती, चौकी तथा गरोडू के लिए नाबार्ड के माध्यम से 2.40 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। इस अवसरपर उन्होंने लक्ष्मी महिला मंडल पथन भेड़ी को 25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों की मांग पर वाया जोढन बस चलाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा महिला मंडल कोट-गदोहल के भवन निर्माण को दो लाख, जबकि बरतन इत्यादि के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य राज कुमार भारद्वाज, प्रधान सज्याओपिपलू कमलेश कुमार, रतन ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतीराज संस्थानों के प्रतिनिधि, महिला मंडलों के प्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App