जनमंच… कौलावालाभूड़ में रखी 390 मांगें

विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन, 210 सर्टिफिकेट बनाए

नाहन –नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत कौलावालाभूड़ में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने की। जनमंच कार्यक्रम के दौरान 390 मांगें और समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और मांगों को आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का बहुत महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम शासन प्रशासन और लोगों के बीच में महत्त्वपूर्ण सेतु का कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे लोगों की समस्याओं को हमेशा प्राथमिकता के आधार पर निपटाना सुनिश्चित बनाएं। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि जंगलाभूड़-कौलावालाभूड़-पालियों पेयजल योजना के लिए 28 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृत हुई है। इस योजना के कार्यान्वयन के बाद क्षेत्र में पेयजल की समस्या का पूरा समाधान हो जाएगा। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि आठ करोड़ से निर्मित होने वाला मझाड़ा पुल भी जल्द बनकर तैयार होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कौलावालाभूड़-ल्वासा चौकी सड़क को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं। इस महत्त्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य पर आठ करोड़ की राशि खर्च होगी। जनमंच कार्यक्रम के दौरान 210 विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनाए गए। इसके अलावा 18 इंतकाल दर्ज हुए, जबकि 15 रजिस्ट्री भी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 250, आयुर्वेद विभाग के स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर राजस्व अधिकारियों द्वारा 18 एफेडेविट भी तसदीक किए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवजात कन्याओं की माताओं को बधाई पत्र प्रदान करने के अलावा बेटी है अनमोल योजना के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट के चैक भी वितरित किए। इस मौके पर उपायुक्त डा. आरके परूथी के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता,  पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा और एसडीएम नाहन विवेक शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।