जनवरी तक तैयार हो जाएगी पांवटा नप की कूड़ा डंपिंग साइट

पांवटा साहिब – भले ही लंबे अंतराल के बाद ही सही लेकिन अब पांवटा साहिब में कूड़ा डंपिंग साइट बनकर तैयार हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष जनवरी माह में यह साइट तैयार हो जाएगी और नगर का कूड़ा यमुना नदी के किनारे डंप करने के वजाय उक्त स्थान पर डंप होना शुरू हो जाएगा। बुधवार को नगर परिषद पांवटा की चेयरपर्सन कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा और ईओ एसएस नेगी सहित जेई ललित गोयल ने मौके पर पहुंचकर कार्य का जायजा लिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसंबर अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा और जनवरी माह में यह साइट कूड़े के डंपिंग के लिए शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक केदारपुर में स्थित डंपिंग साइट का काम शुरू किया जा चुका है। केदारपुर में पांच बीघा में फैली नगर परिषद की प्रस्तावित डंपिंग साइट की बाउंड्री वॉल तैयार कर दी गई है। इसके अलावा पिट्स भी खोदे जा रहे हैं। नगर परिषद ने पोलिथीन बेलिंग मशीन भी खरीद ली है जो जल्द ही डंपिंग साइट पर शिफ्ट की जाएगी। गौर हो कि इस साइट को डवलेप करने के लिए नगर परिषद तकरीबन 35 लाख रुपए खर्च करने वाली है, जिसमें सूखा और गीला कूड़े को अलग करवाकर खाद भी तैयार करवाई जाएगी। गौर हो कि इस समय नगर का सारा कूड़ा यमुना नदी के किनारे डंप किया जा रहा है, जिसमें आए दिन कोई शरारती तत्त्व आग लगाकर शहर को धुआं-धुआं भी कर रहा है। साथ ही बरसात के दौरान यह गंदगी नदी में मिल रही है, लेकिन अब केदारपुर में डंपिंग साइट तैयार होने के बाद नगर का कूड़ा सुरक्षित तौर पर यहां डंप किया जाएगा। वहीं इस बारे में चेयरपर्सन कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा और ईओ एसएस नेगी ने बताया कि जल्द ही डंपिंग साइट शुरू कर दी जाएगी। प्रयास किए जा रहे हैं कि नए वर्ष से पहले यहां पर काम शुरू किया जा सके, ताकि यमुना नदी में कूड़ा डालने से निजात मिल सके।