जनवरी से बनेंगे नए हिमकेयर कार्ड

By: Nov 17th, 2019 12:02 am

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी, लाखों लोगों को होगा फायदा

शिमला – हिमकेयर कार्ड जनवरी माह से बनने शुरू होंगे। प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने ये जानकारी दी है। उन्हाने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई इस अहम योजना के तहत नए कार्ड आगामी जनवरी माह से बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमकेयर के तहत अब तक 5.50 लाख परिवारों को पंजीकृत किया जा चुका है तथा एक वर्ष पुराने कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक हिमकेयर योजना के अंतर्गत 47,882 लाभार्थियों को 46.25 करोड़ रुपए से अधिक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा चुका है। विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को भी प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है तथा अब तक इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग पांच लाख पात्र परिवार हैं, जिनमें से लगभग 63 प्रतिशत (30,4000) से अधिक परिवारों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। इस योजना के तहत प्रदेश में 39 हजार 800 से अधिक लाभार्थियों को 39.40 करोड़ रुपए के निःशुल्क उपचार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश में 199 अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है, जिनमें 52 निजी अस्पताल शामिल हैं।

जनता खुद आगे आए और योजना से जुड़े

विपिन परमार ने लोगों से आह्वान किया है कि प्रदेश में आरंभ इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत शेष लगभग 1.96 लाख परिवार नजदीकी लोकमित्र केंद्र में आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाकर अपने गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। लाभार्थी अपनी पात्रता जानने के लिए टोल फ्री नंबर 14555 तथा भारत सरकार की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App