जब्त किए वाहनों से वसूला दो लाख टोकन टैक्स

नालागढ़ – रीजनल ट्रांसपोर्ट आथोरिटी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों  पर शिकंजा कसा और उनके चालान काटे। टीम द्वारा पहले जब्त किए गए तीन वाहनों से दो लाख रुपए टोकन टैक्स भी वसूला गया। इस दौरान आरटीओ रविंद्र शर्मा ने जब्त किए गए एक ट्रैक्टर, एक जेसीबी व एक हाईड्रा वाहन से यह टोकन टैक्स वसूल किया है। टीम द्वारा बिना दस्तावेजों व अन्य खामियों के पाए जाने वाले ऐसे 80 वाहनों के चालान भी काटे और 12,800 रुपए जुर्माना वसूल किया, जिसमें बिना नंबर प्लेटस वाले ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया। आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा की अगवाई वाली टीम ने बीबीएन के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 185 वाहनों की जांच की और दस्तावेजों में खामियां पाए जाने की सूरत में 80 वाहनों के चालान काटे, वहीं बिना नंबर प्लेट के चलने वाले ट्रैक्टरों को जब्त किया। इस दौरान चालकों को हेल्मेट व पीयूसी को लेकर भी जागरूक किया गया। आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा ने कहा कि बीबीएन के अलग-अलग हिस्सों में की गई कार्रवाई के दौरान जांच की गई 185 वाहनों में 80 वाहनों के चालान काटकर मौके पर 26 हजार रुपए जुर्माना वसूला है, वहीं बिना नंबर प्लेटस के चल रहे ट्रैक्टरों को भी जब्त किया है।