जलियांवाला बाग स्मारक बिल राज्यसभा से भी पास, कांग्रेस का प्रभुत्व होगा खत्म

By: Nov 20th, 2019 4:58 pm

 

parliament winter session live updatesसंसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक विधेयक, 2019 राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया. इस बिल के पास होने के साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष के न्यास के पदेन सदस्य होने का अधिकार भी समाप्त हो जाएगा. उनके स्थान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता या फिर सबसे बड़े दल के नेता को सदस्य बनाया जाएगाराज्यसभा में विधेयक पर हुई बहस का जवाब देते हुए संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सरकार स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सभी शहीदों को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह विधेयक इस दिशा में एक कदम है.हालांकि विपक्ष ने इसकी आलोचना की. बहस में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि जलियांवाला बाग न्यास की स्थापना 1921 में की गई थी औ इसमें जनता ने भी आर्थिक रूप से सहयोग दिया था. 1951 में नए न्यास का गठन किया गया. इस न्यास में व्यक्ति विशेष को सदस्य बनाया गया और संवैधानिक पद पर बैठे किसी शख्स को शामिल नहीं किया गया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App