जल्द लॉन्च होगी पेट्रोल इंजन वाली Brezza, दाम घटा सकती है मारुति!

By: Nov 13th, 2019 10:34 am

जल्द लॉन्च होगी पेट्रोल इंजन वाली Brezza, दाम घटा सकती है मारुति!मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा को लेकर बड़ी खबर है. कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था. तभी से इसका जलवा बरकरार है. खासकर युवाओं को ब्रेजा काफी पसंद आ रही है.फिलहाल भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की ब्रेजा का केवल डीजल वेरिएंट मौजूद है. लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. इसमें सियाज और अर्टिगा में दिया गया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. पेट्रोल इंजन वाली ब्रेजा को फरवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है.दरअसल Maruti Suzuki औसतन हर महीने Vitara Brezza की 12000 यूनिट्स सेल कर रही है, भारतीय बाजार में इसकी टक्कर Hyundai Venue से है. फेस्टिव सीजन के दौरान भी इस कार का जलवा रहा. यह वेन्यू को फिर पछाड़कर नंबर-1 पर पहुंच गई.मालूम हो कि भारत में अप्रैल 2020 से बीएस6 नियम लागू होने हैं, जिसके बाद सभी कपंनियों को अपनी कारों में बीएस6 नॉर्म्स वाले इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा. इसी कड़ी में मारुति सुजुकी अब ब्रेजा को पेट्रोल इंजन के साथ उतारने की तैयारी में है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App