जल्द सुधरेगी नादौन बस स्टैंड की हालत

By: Nov 13th, 2019 12:10 am

एसडीएम ने नगर पंचायत को मरम्मत के लिए पांच लाख रुपए का प्रावधान करने के निर्देश,काम पर खर्च होगी रकम

नादौन नादौन शहर के बस अड्डा की हालत शीघ्र ही सुधरने वाली है। एसडीएम नादौन किरण भड़ाना आईएएस अधिकारी ने नगर पंचायत को बस अड्डा पर मरम्मत कार्य करवाने तथा इसे सुंदर बनाने के लिए पांच लाख रुपए का प्रावधान करने के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बस अड्डा का दौरा किया था, परंतु वहां की हालत देखकर उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन की भी जमकर क्लास ली थी। उन्होंने बस अड्डा पर अकसर खड़े रहने वाले वाहनों तथा परिसर में पसरी गंदगी को लेकर कड़ा संज्ञान लिया था। एसडीएम ने नगर पंचायत नादौन की बैठक में प्रशासन को बस अड्डा के कार्यों के लिए राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। वहीं उन्होंने बस अड्डा परिसर में वाहन पार्क न करने तथा परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए थे। गौर हो कि बस अड्डा के प्रथम तल से बरसात के दिनों में काफी मात्रा में पानी टपकता है, जिस कारण नीचे रहने वाले कई दुकानदारों की दुकानों में पानी घुसने से उनका सामान खराब हो जाता है। वहीं कई स्थलों पर भवन परिसर के पिल्लरों में दरारें आ चुकी हैं। बस अड्डा के अंदर बनी नालियां अक्सर गंदगी से भरी रहती हैं। इसके चलते वहीं हमेशा बदबू फैली रहती है। इस बदबू के कारण दुकानदारों तथा अन्य लोगों को भारी परेशानी होती है। राविवार के दिन तो यहां की हालत और भी दयनीय हो जाती है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम ने पहल की है।  स संबंध में एसडीएम किरण भड़ाना आईएएस अधिकारी ने बताया कि बस अड्डा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुछ राशि का प्रावधान हो चुका है। शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App