जल्द ही टीबी मुक्त होगा हिमाचल।

By: Nov 15th, 2019 4:45 pm

हिमाचल को टीबी मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम के तहत किन्नौर जिला में 16 से 30 नवंबर तक टीबी रोग उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। रिकांगपिओ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी किन्नौर डा. पदम नेगी ने कहा कि एसीएफ अभियान के तहत जिला में 30 हज़ार आबादी की स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता की टीमें घर घर जा कर लोगों की बलगम के सेंपल लेंगे। इस अवसर पर जिला टीबी अधिकारी डा. सुधीर मियान, टीबी कोडिनेटर छेरिंग नेगी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App