जागरूकता अभियानों से जुड़ें यूथ क्लब

मंडी – मंडी के नेहरू युवा केंद्र के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विशेष वार्षिक योजना बनाने के लिए गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने यूथ क्लबों को विभिन्न जागरूकता अभियानों से जोड़ने पर जोर दिया। आशुतोष गर्ग ने कहा कि यूथ क्लबों की गतिविधियों को सालभर गतिमान रखने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न जन जागरूकता अभियानों के साथ जोड़ कर युवा ऊर्जा का सदुपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा निवारण, पौध संरक्षण जैसे महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रमों में इन यूथ क्लबों की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए 7.50 लाख की राशि व्यय की जा रही है, जिसमें युवाओं के नेतृत्व विकास, प्रशिक्षण, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों व अन्य राष्ट्रीय दिवसों पर होने वाला व्यय शामिल हैं। नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवाओं की प्रतिभा को निखारने की दिशा में सार्थक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा क्लब को जिला स्तर पर 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र समन्वयक रजत वरणवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा,  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर, विषय वाद विशेषज्ञ जय गोपाल और जिला कृषि अधिकारी नवीन खोसला सहित विभिन्न विभागों व समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।