जागरूकता रैली निकाल नशे पर वार

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

सरकाघाट में एसडीएम जफर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, 400 छात्र बने हिस्सा

सरकाघाट –सरकाघाट शहर में नशा निवारण जागरूकता अभियान को लेकर उपमंडल स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को उपमंडलाधिकारी (ना.) जफर इकबाल ने हरी झंडी दिखाकर बाल पाठशाला के परिसर से रवाना किया। यह रैली पुराना बस स्टैंड से पपलोग रोड, बाजार, अस्पताल से होते हुए निकली, जिसमें स्थानीय बाल पाठशाला, कन्या पाठशाला, एसवीएम स्कूल, लार्ड कान्वेंट स्कूल व हिमालयन पब्लिक  स्कूल के लगभग  400 विद्यार्थियों  ने  भाग  लिया। एसडीएम  जफर इकबाल  ने बताया कि विशेष नशा मुक्त अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में जन-जन को जागरूक करने हेतु प्रदेश  सरकार के  दिशा-निर्देश अनुसार चलाया जा रहा है। सरकाघाट उपमंडल में अभियान को सफल बनाने हेतु पूरे महीने में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की दिनवार कार्य योजना बनाई  गई  है, जिसमें अन्य गतिविधियों के अतिरिक्त स्कूलों की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की  जाएंगी, जिसमें बास्केटबाल, बैडमिंटन, वालीबाल आदि के  टूर्नामेंट होंगे। चित्रकला, नारा लेखन व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि एक सशक्त  संदेश लोगों विशेषकर युवा वर्ग में जा सके। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कार भी दिए  जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस नशा विरोधी अभियान में विद्यार्थियों, महिला व युवा मंडलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, नेहरू युवक केंद्र आदि को भी साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जागरूकता रैलियां निकाली जाएंगी, ताकि  सरकाघाट उपमंडल को नशा मुक्त बनाकर मंडी जिला व प्रदेश में इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App