जालंधर-मंडी एनएच से उजड़ेगा बराड़ा

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

हमीरपुर से अवाहदेवी तक कई घर-दुकानें आएंगी जद में, पेयजल टैंक से लेकर पंचायत-पटवार घर और स्कूल सब दायरे में

हमीरपुर  –जालंधर-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग तीन के निर्माण के दौरान हमीरपुर (कोट) से अवाहदेवी तक करीब 15 किलोमीटर के निर्माण में कई लोगों के बेघर होने की संभावना है। किए गए सर्वे के अनुसार इस निर्माण के दौरान कई घर, गोशालाएं और दुकानों का टूटना तय माना जा रहा है। यही नहीं, सबसे ज्यादा नुकसान बराड़ा पंचायत में होना बताया जा रहा है। जानकारों की मानें तो बराड़ा पंचायत में एक भी सरकारी कार्यालय नहीं बचेगा। एनएच के दायरे में आने वाला शायद ही इस तरह का यह पहला मामला होगा। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-03 का हमीरपुर से मंडी की ओर वाया टौणीदेवी व अवाहदेवी डिमार्केशन का अंतिम चरण चल रहा है। इसके बाद लोगों को डबललेन का मुआवजा मिलेगा।   एनएच-03  की जद में सैकड़ों दुकानें व घर आएंगे, जिससे कइयों को फायदा होगा तथा कई विस्थापित हो जाएंगे, लेकिन बमसन खंड की बराड़ा पंचायत मंे एक भी सरकारी भवन व कार्यालय नहीं बचेगा। एनएच विभाग को बराड़ा पंचायत मंे सभी नए सरकारी भवन बनाकर देने होंगे या मुआवजे के बाद संबंधित विभाग स्वयं बनवाएंगे। बराड़ा पंचायत में हुई डिमार्केशन के अनुसार पीने के पानी का टैंक, पंचायत घर, पटवार घर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवन व राजकीय उच्च पाठशाला दायरे में आ गए है। हालांकि हाई स्कूल के भवन के बचने की उम्मीद है, लेकिन स्कूल पूरा मैदान एनएच में आ गया है। पंचायत के यह सभी सरकारी भवन एक ही रेंज में बने है तथा अब एनएच से नहीं बचेंगे। गौरतलब है कि सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर इस मामले को अब खुद देख रहे हैं। उन्होंने डीसी हमीरपुर और डीसी मंडी को खास निर्देश दिए हैं कि भूमि अधिग्रहण के काम में  तेजी लाएं, ताकि वर्षों से लटके इस काम को जल्द शुरू किया जा सके।

बराड़ा में मुख्यमार्ग से बाहर निकलेगा एनएच

राष्ट्रीय राजमार्ग-03  के निर्माण से जहां लोगों को निजी नुकसान होगा, वहीं सरकारी स्तर पर काफी दिनों तक समस्या झेलनी पडे़गी। बराड़ा में एनएच को मुख्य मार्ग से बाहर कर निकालने से यह सरकारी कार्यालय इसकी चपेट में आए हैं। किसी पंचायत के सभी सरकारी भवनों के दायरे में आने का यह एकमात्र मामला अभी तक सामने  आया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App