जूनियर क्विज कंपीटीशन में आनवी-पलक फर्स्ट

By: Nov 9th, 2019 12:26 am

भोटा –दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में आयोजित हुई। इसमें सीनियर विंग की प्रश्नोत्तरी की 12 टीमें, जूनियर विंग प्रश्नोत्तरी की 12 टीमें, सीनियर विंग मैथेमेटिकल ओलंपियाड के 15 बच्चे, जूनियर विंग मैथेमेटिकल ओलंपियाड के भी 15 बच्चे, साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट में 14 टीमें और 40 मॉडल ने भाग लिया। इसमें दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल भोटा के विद्यार्थियांे आनवी तथा पलक चड्डा ने जूनियर प्रश्नोत्तरी में प्रथम, अर्चित पाल तथा अभिषेक ने सीनियर प्रश्नोत्तरी में प्रथम, सीनियर साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में अर्शिता प्रथम, सीनियर विंग मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में तृतीय और विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जमा दो की छात्रा अदिति ने 40 मॉडलों में से पांचवां स्थान प्राप्त किया। ये सभी विद्यार्थी बिलासपुर में 13 से 16 नवंबर तक होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विद्यार्थियांे की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन निदेशिका सुरभि भारद्वाज, स्कूल प्रधाचार्य जोगिंद्र पाल शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थिया को आगे होने वाली प्रतियोगिताआंे के लिए आज से तैयारिया में जुट जाने का आह्वान किया तथा स्कूल में साइंस क्विज मास्टर पंकज कुमार तथा उनकी टीम का भी आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App