जेएनयू के समर्थन में आया डीयू छात्र संघ, आज दोनों यूनिवर्सिटी के छात्र निकालेंगे मार्च

By: Nov 21st, 2019 10:52 am

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र (फाइल फोटो-PTI)हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. जेएनयू छात्रों और मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के पैनल के बीच बुधवार को बातचीत बेनतीजा रही. जेएनयू छात्र नहीं माने और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में अब दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का छात्र संघ भी आ गया है. आज जेएनयू और डीयू के छात्र मार्च निकालेंगे. यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ट्वीट करके दी.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘DUSU ने JNU को समर्थन करने का फैसला किया है और बुधवार को एचआरडी मंत्रालय तक मार्च निकाला जाएगा. यह लड़ाई उच्च शिक्षा के लिए है. सस्ती शिक्षा अधिकार है और ये विशेषाधिकार नहीं है. JNU और DU के छात्र एचआरडी मंत्रालय तक एक साथ मार्च निकालेंगे. यह मार्च मंडी हाउस से निकाला जाएगा.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App