जेएनयू छात्रों पर लाठीचार्ज

By: Nov 19th, 2019 12:02 am

अंधेरा होने पर भी नहीं थमा मार्च, तो पुलिस ने स्ट्रीट लाइट बंद कर खदेड़े

नई दिल्ली – जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों का फीस बढ़ोतरी, छात्रावास शुल्क वृद्धि और उच्च शिक्षा को प्रभावित करने वाले अन्य मुद्दों के विरोध में सोमवार को संसद तक निकाले जाने वाला मार्च चला। वहीं, पुलिस ने संसद के आसपास इलाकों में धारा 144 लागू कर दी। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया और लगभग 30 छात्रों को हिरासत में भी लिया। इसके बाद अंधेरा होने पर पुलिस ने स्ट्रीट लाइट बंद कर छात्रों को खदेड़ा। इसी बीच मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने सोमवार को तीन सदस्यीय एक समिति गठित की है, जो जेएनयू की सामान्य कार्यप्रणाली बहाल करने के तरीकों पर सुझाव देगी। वहीं जेएनयू छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर शरद यादव ने ट्वीट कर  कहा कि जेएनयू के छात्रों के साथ सरकार का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रतिष्ठित इंस्टीच्यूशन में दूर दराज के इलाकों से गरीब छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और सरकार उनसे यह अधिकार छीनना चाहती है। बढ़ाई हुई फीस को तुरंत वापिस लेनी चाहिए जिससे कि माहौल शांत हो सके। उधर जेएनयू के छात्रों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार छात्रों एवं नौजवानों से डरी हुई है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि यह सरकार छात्रों और नौजवानों से बहुत डरती है। इन छात्रों को इतनी भी आजादी नहीं है कि वो अपनी जायज बात को जायज तरीके से, जायज मंचों से रख सकें। यहां तक बात क्यों आई? गौरतलब है कि जेएनयू के हजारों छात्रों ने छात्रावास शुल्क वृद्धि की पूर्ण वापसी की मांग को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद भवन की तरफ मार्च करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके साथ ही रिपोर्टों में कहा गया है कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस के कथित लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए और कई को हिरासत में ले लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App