जेवराती माँग घटने से सोने-चाँदी की चमक फीकी

By: Nov 20th, 2019 4:33 pm

विदेशों में पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी घटने से सोना बुधवार को 150 रुपये टूटकर 39,470 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चाँदी भी 20 रुपये फिसलकर 46,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच करीब एक साल से जारी व्यापार युद्ध में तनाव बढ़ने से सोने में तेजी देखी गयी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यदि चीन के साथ इस मुद्दे पर समझौता नहीं होता है तो चीनी से आयातित और सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है। इससे सोना हाजिर आज 1.60 डॉलर चढ़कर 1,475.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। मंगलवार को भी इसमें करीब आधा फीसदी की तेजी रही थी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1,475.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर भी 0.02 डॉलर फिसलकर 17.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App