जो नड्डा को पसंद, उसी को कहलूर की कमान

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

बिलासपुर – बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में नए चीफ को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है। हालांकि जिलाध्यक्ष पद के लिए संगठन में सक्रिय कई नेताओं के नामों पर मंथन हो रहा है। संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले व्यक्ति की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होगी, जिसमें कई नाम चर्चा में हैं। लिहाजा आम सहमति बनाने के लिए प्रयास हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में चुनाव की डेट फाइनल होगी। 26 नवंबर तक चुनाव करवाए जाने की योजना है। बिलासपुर जिला में मंडलों के चुनाव के बाद अब जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए मंथन चल रहा है। इसके तहत कई नामों पर विचार भी हो रहा है। इसमें सबसे ऊपर बिलासपुर संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता स्वतंत्र सांख्यान का नाम है। नड्डा के करीबी होने व संगठन में सक्रिय भूमिका होने के चलते इनके नाम पर भी सहमति बन सकती है। इसके अलावा संगठन में लंबे समय से सक्रिय वर्तमान में जिला महामंत्री भीम सिंह चंदेल, नयनादेवी हलके से रामकुमार, घुमारवीं हलके से जिला उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, झंडूता हलके से दिनेश चंदेल इत्यादि के नाम भी चर्चा में हैं। वहीं, अध्यक्षी के लिए महिला उम्मीदवार के नाते वरिष्ठ नेत्री ऊषा ठाकुर का नाम भी हो सकता है। हालांकि जिला के तमाम नेता जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए आम राय बनाने पर ही सहमत हैं। आय राय के चलते वोटिंग की नौबत नहीं आएगी। बिलासपुर में मंडल की चुनावी प्रक्रिया चुनाव प्रभारी नरेंद्र अत्री की अध्यक्षता में आम सहमति से संपन्न हुई है, जिसके तहत बिलासपुर सदर मंडल से हंसराज ठाकुर, घुमारवीं सुरेश ठाकुर व झंडूता से महेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष पर नियुक्त हुए हैं, जबकि नयनादेवी मंडल से इस बार दो अध्यक्ष बनाए गए हैं। स्वारघाट से ग्वालथाई एरिया का जिम्मा ओंकार ठाकुर तो ऊपरी क्षेत्र जुखाला व मलोखर तक के एरिया का जिम्मा लेखराम को सौंपा गया है। नयनादेवी से एक मंडल अध्यक्ष तो दूसरा प्रतिनिधि के रूप में वोट डालने के लिए अधिकृत किए गए हैं।

वोटिंग की नौबत नहीं आने दी जाएगी

नयनादेवी के पूर्व विधायक एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा का कहना है कि वोटिंग की नौबत नहीं आने दी जाएगी। जिलाध्यक्ष पद पर आम राय बनाकर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, सदर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर का कहना है कि जिला के सभी विधायक व नेता मिल बैठकर सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिला चुनाव प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता विजय अग्निहोत्री ने बताया कि हालांकि अभी डेट फाइनल नहीं की गई है, लेकिन जिला बिलासपुर के अध्यक्ष पद के लिए 26 नवंबर को चुनाव करवाए जाने की योजना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App