जौणाजी मार्ग पर कीचड़ ले रहा ड्राइवरों की परीक्षा

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

बारिश से सड़क पर मिट्टी से भरे गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

सोलन-जिला मुख्यालय से जौणाजी की ओर जाने वाले मार्ग की हालत दिन-प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। आलम यह है कि इस मार्ग पर सड़क कम और गड्ढे ज्यादा नजर आते हैं। बारिश के बाद तो स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, जगह-जगह फैले कीचड़ के चलते दोपहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके न तो प्रशासन, न ही विभाग और न ही कोई जन प्रतिनिधि इस समस्या की ओर ध्यान दे रहा है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद तो इस मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गई है। गड्ढों में भरी गई मिट्टी से पूरी सड़क कीचड़ से भर गई। इस कारण बुधवार को इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को काफी संभल कर चलना पड़ा। इसके अलावा शुष्क मौसम में मार्ग पर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को धूल फांकने के लिए विवश होना पड़ता है। स्थानीय निवासियों गुरुदेव सिंह, सुमन शर्मा, पंकज कुमार, आनंद कुमार, सुमित शर्मा आदि का कहना है कि पिछले कई वर्षों से मार्ग की सुध नहीं ली गई है, जिस कारण दिन-प्रतिदिन मार्ग की हालत खस्ता होती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर सड़क कम और गड्ढे ज्यादा नजर आते हैं। इन गड्ढों से हमेशा दुर्घटना का भी भय बना रहता है और कई मर्तबा तो दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इन सभी ने प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से अपील की है कि लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द मार्ग को दुरुस्त किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App