झंडूता में खुलेगा फायर सब-स्टेशन

सरकार ने जारी की अधिसूचना; जे आर कटवाल ने दी जानकारी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कहा थैंक्स

झंडूता – झंडूता हलके के विधायक जीतराम कटवाल ने फायर सब-स्टेशन की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया  है। गुरुवार को आर कटवाल ने बताया कि झंडूता में फायर सब-स्टेशन खोलने की अधिसूचना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी है। फायर सब-स्टेशन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 23 पद स्वीकृति किए गए है। उन्होंने बताया कि उनका ध्येय झंडूता विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना है ताकि लोगों का जीवन स्तर पहले की उपेक्षा बेहतर हो। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के कार्यालय खोलने के  प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले यदि आगजनी की दुर्घटना हो जाती थी तो अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचते काफी नुकसान हो जाता था लेकिन अब नुक्सान की मार से बचा जा सकेगा। अब फायर सब-स्टेशन के खुल जाने से आगजनी की दुर्घटनाओं को काबू पाया जा सकेगा। इसका लाभ विधानसभा झंडूता के लोगों को फायदा  होगा। इससे उनकी बेशकीमती सम्पति को बचाया जा सकेगा।  उन्होंने बताया कि विधानसभा झंडूता चारो तरफ  से जंगलों से घिरा हुआ है इन जंगलों में गर्मियों के सीजन में आगजनी के दुर्घटनाएं  होती रहती हैं इन पर भी काबू पाया जा सकेगा जिससे बहुमूल्य संपदा और जंगली जीव जंतुओं को बचा सकेंगे।