टफमैन हाफ मैराथन को कसौली तैयार

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

सोलन – विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी कसौली टफमैन हाफ मैराथन के दूसरे सीजन के लिए बिलकुल तैयार है। हाफ मैराथन का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा। इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य आरंभ हो चुका है और आयोजकों को उम्मीद है कि इस वर्ष देश के विभिन्न कोनों से आने वाले करीब 700 धावक इस हाफ मैराथन में भाग लेंगे। टफमैन कसौली हिल्स हाफ मैराथन के पहले सफल सीजन के बाद 17 नवंबर को कसौली की हसीन वादियों में हाफ मैराथन का आयोजन होगा। चार विभिन्न श्रेणियों में आयोजित की जाने वाली इस हाफ मैराथन को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह है और आयोजकों की मानें तो अभी तक करीब 650 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन भी करा ली है। गौर रहे कि टफमैन देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है और रनिंग, साइकलिंग व स्वीमिंग सहित अन्य स्पोटर्स इवेंट को समय-समय पर आयोजित करता है। पिछले वर्ष करीब तीन हजार की फीट पर स्थित हिल स्टेशन कसौली में आयोजित की गई हाफ मैराथन ने नई ऊंचाइयों को छुआ और यह मैराथन देश की सबसे मुश्किल मैराथन में से एक है। इसमें चार श्रेणियों में टाइम्ड हाफ मैराथन 21 किमी. की, टाइम्ड 10 किमी. और नॉन टाइम्ड फन रन 5 किर्मी व तीन किमी की दौड़ होगी। 21 किमी. की हाफ मैराथन सुबह 6:30 बजे आरंभ होगी। 10 किमी. की दौड़ सात बजे और पांच किमी व तीन किमी की दौड़ सुबह 7:30 बजे आरंभ होगी।   टफमैन मैराथन के को-ओर्डिनेटर जय एस मंगला ने बताया कि अभी तक 650 धावकों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है। मैराथन में 21 किमी, दस किमी, पांच किमी व तीन किमी दूरी की चार श्रेणियों में होगी। मैराथन कसौली के सेना मैदान से शुरू होगी व निर्धारित रूटों पर जाकर वापस आएगी। उन्होंने बताया कि मैराथन के दौरान टफमैन के सर्टिफाइड कोच गौरव कारजी की अध्यक्षता में कसौली की सड़कों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App