टापरी सरस्वती विद्या मंदिर ने मनाया सालाना जलसा

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

रिकांगपिओ  –हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय टापरी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि गुमान नेगी सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन से साथ पंचायत प्रधान उरनी गीता नेगी, संजय सूद महा प्रबंधक  एनजेपीसी, सीता राम नेगी एवं राजकुमार सोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती बंधना के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य विंद राम वर्मा में स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए साइंस मॉडल का भी अवलोकन किया। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, योग प्रदर्शन, फैंसी ड्रेस आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि गुमान नेगी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए स्कूल के ऑवरआल परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए बच्चों व स्कूल स्टाफ  को बधाई दी। इस दौरान श्री नेगी स्कूल प्रबंधन को 41 हजार रुपए सहित करीब 200 मीटर लंबे क्षतिग्रस्त संपर्क सड़क मार्ग को स्वयं खोलने का आश्वासन दिया। इस दौरान संजय सूद महाप्रबंधक एनजेपीसी ने भी स्कूल को 15 कम्प्यूटर देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने उन सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जिन्होंने पूरे वर्ष भर के दौरान अव्वल स्थान हासिल किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App