टीएमसी में कैंसर के मरीजों से मिले राज्यपाल

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

बंडारु दत्तात्रेय ने किया टांडा मेडिकल कालेज का दौरा, परिवहन मंत्री का भी जाना हाल

कांगड़ा –हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने शुक्रवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा का दौरा कर अस्पताल में भर्ती मरीजाें तथा वहां की व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। राज्यपाल सुबह ही टीएमसी पहुंच गए।  उन्हाेंने सबसे पहले टांडा के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का दौरा किया। इस ब्लॉक में उन्हांेने कैंसर पीडि़त मरीजांे का कुशलक्षेम जाना। उन्हांेने इस ब्लॉक में लीनियर एक्सीलेटर मशीन से मरीजांे को प्रदान की जा रही सुविधाआंे की भी जानकारी ली। इसके बाद उन्हाेंने सर्जरी वार्ड का रुख कर यहां पर भर्ती मरीजांे से उपचार व्यवस्थाआंे व अस्पताल की व्यवस्थाआंे की जानकारी मरीजाें तथा उनके तीमारदाराें से ली। अस्पताल के दौरे के दौरान राज्यपाल ने अस्पताल में अस्पताल में तीमारदारांे तथा मरीजांे से व्यवस्थाआें का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्हांेने पर्ची काउंटर तथा आपातकालीन वार्ड का भी दौरा किया। इसी दौरान अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के समक्ष एक महिला से व्यवस्थाआंे को लेकर पूछे जाने पर महिला ने बताया कि वह सीटी स्कैन की डेट लेने के लिए आई है। सुबह आठ बजे से वह अस्पताल में खड़ी है तथा लंबा इतंजार करने के बाद भी उसको डेट नहीं मिली है, जिस पर राज्यपाल ने अस्पताल अधिकारियांे को तुरंत इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा राज्यपाल ने अस्पताल में भर्ती परिवहन मंत्री का भी कुशलक्षेम जाना। अस्पताल का दौरा करने के बाद राज्यपाल ने टीएमसी प्रशासन तथा अस्पताल के सभी डिपार्टमेंट हैड के साथ भी बैठक की। इस दौरान चिकित्सकांे द्वारा भी यहां की समस्याआंे से राज्यपाल को अवगत करवाया। वहीं राज्यपाल ने भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सकांे को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान टीएमसी के पिं्रसीपल डा. भानू अवस्थी, डा. दीपाली शर्मा सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App