टीबी रोगियों को मिलेंगे 500 रुपए

कल से चलेगी मुहिम, बीमारी से मुक्ति के लिए बनी ऐप पर करेंगे जागरूक

धर्मशाला – मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत क्षय रोग उन्मूलन के लिए 16 से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। वहीं, विभाग द्वारा लोगों को टीवी मुक्त ऐप के बारे में जागरूक किया जाएगा। वहीं, इलाज के दौरान टीवी मरीजों को 500 रुपए प्रतिमाह भी सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।  गुरुवार को अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपायुक्त कार्यालय के नैनसुख सभागार में आयोजित जिला क्षयरोग निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि क्षय रोगी की पहचान करके समय पर इलाज से बीमारी से निजात पाई जा सकती है। सभी अस्पतालों में इस रोग का इलाज निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने निजी स्वास्थ्य संस्थानों, समाजसेवी संस्थाओं का भी आह्वान किया कि वह सभी प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने में सक्रिय सहयोग दें।  बैठक में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. कुलदीप वरवाल, एमएस टांडा सुरिंद्र सिंह, डेलेक अस्पताल से डा. सोनम, खंड चिकित्सा अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्वयंसेवी संगठन मौजूद रहे।