टीसीपी लागू करने का विरोध

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

चौपाल – टाउन एंड कंट्री प्लांनिग की बैठक एसडीएम हॉल चौपाल में आयोजित की गई। इसमें टीपीओ प्रेमलता चौहान जिला शिमला सहायक नगर योजनाकार व राज मोहन योजना अधिकारी जिला शिमला उपस्थित हुए। उन्होंने लोगों को टीसीपी की विस्तृत जानकारी दी। प्रेमलता चौहान ने कहा कि  पांच वर्ष पूर्व 2014 में चौपाल में टीसीपी को लागू करने का प्रस्ताव रखा गया और 2016 में चौपाल नगर पंचायत में टीसीपी को लागू किया गया है। इसमें साथ लगती पंचायत चांजू-चौपाल व थाना के गांव सतका, मंझोटली, बोदना व जयगढ़ को शामिल किया गया है। हालांकि नगर पंचायत चौपाल के साथ लगते गांव सतका, मंझोटली, जयगढ़ व चौपाल में टीसीपी को लागू करने का लोगों ने भरपूर विरोध किया। ग्राम पंचायत थाना के प्रधान प्रताप शर्मा, ग्राम पंचायत चांजू की प्रधान ऊषा गजटा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष हरिनंद मेहता व सेवा निवृत्त तहसीलदार गुलाब सिंह जिंटा ने कहा कि वे इसका विरोध कर चुके है और सरकार को इसकी आपत्ति दर्ज करवाई जाएगी। उक्त सभी लोगों ने कहा कि पूर्व में भी पंचायत के गांवों में टीसीपी को लागू करने के विरोध में आपत्ति दर्ज करवाई जा चुकी है। इस अवसर पर चौपाल नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष, पार्षद सुदर्शना ठाकुर,वरिष्ठ नागरिक जगदीश जिंटा, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगमोहन मधाइक, तहसीलदार चौपाल, वरिष्ठ नागरिक ज्ञान ओक्टा, सेवा निवृत्त तहसीलदार गुलाब सिंह जिंटा, सेवा निवृत्त शिक्षक प्रेम शर्मा, संजय चौहान, कंवर जिंटा, एसएचओ चौपाल हुक्म चंद उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App