टेरेंस लुईस अकादमी ने नवाजीं आंचल-वितस्ता

हमीरपुर –प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के फाइनल मंे हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के छात्रों ने सबको चौंका दिया। गवर्नमेंट डिग्री कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में डुइट डॉस में विद्यालय की छात्राओं आंचल और वितस्ता ने सभी हिमाचल के प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।  दोनों छात्राओं को टेरंेस लुईस अकादमी की ओर से 50-50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति के साथ अन्य पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। दोनों छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। विद्यालय नृत्यविभाग के अध्यापकों आकाश एवं कुमारी हिमानी ठाकुर के दिशा निर्देशन में छात्रों ने यह कमाल किया। वहीं विद्यालय की ओर से सीधे फिनाले में पहुंची छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इन छात्राओं में आकृति गुलाब, अन्वेशिका, विशालाक्षी, अदिति, गौरी, शाइना और धनुषा। उन्हें ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही विद्यालय की कक्षा छठी की छात्रा पूर्वी चाड़क ने एसजेवीएन की ओर से आयोजित ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सीएससी में एक्टिविटी कॉनर में दसवीं के छात्र विशेष एवं अन्वेषिका ने अपने बेहतरीन प्रयास के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए। विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने विद्यालय में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान सभी छात्रों को सम्मानित किया एवं संबंधित अध्यापकों को बधाई दी।