टेलिकॉम, बैंकिंग में तेजी से मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 111 अंक उछला

कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को टेलिकॉम और बैकिंग शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.61 अंक (0.27%) उछलकर 40,467.30 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 19.70 अंकों की (0.17%) की तेजी के साथ 11,915.15 पर खुला।शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, एनएसई पर 28 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 22 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 79.26 अंकों (0.20%) की तेजी के साथ 40,435.95 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 28.60 अंक (0.24%) उछलकर 11,924.05 पर कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 3.19 फीसदी, एसबीआई में 1.74 फीसदी, सन फार्मा में 1.34 फीसदी, टाटा स्टील में 1.32 फीसदी तथा टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर में 1.15 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 9.71 फीसदी, भारती एयरटेल में 9.24 फीसदी, एसबीआई में 5.54 फीसदी, जी लिमिटेड में 3.90 फीसदी तथा ग्रासिम में 3.05 फीसदी की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 1.75 फीसदी, ओएनजीसी में 1.44 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.34 फीसदी, एशियन पेंट में 0.90 फीसदी तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर आईओसी के शेयर में सर्वाधिक 3.87 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.94 फीसदी, बीपीसीएल में 1.87 फीसदी, मारुति में 1.48 फीसदी तथा वेदांता लिमिटेड के शेयर मे 1.32 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।