ट्रालों में भरकर थाने भेजीं स्कूटी-बाइक्स

By: Nov 12th, 2019 12:30 am

नादौन में पुलिस ने बस स्टैंड के नो पार्किंग जोन में गाडि़यां खड़ी करने पर कसा शिकंजा, मौके पर काटे चालान

नादौन  –यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नादौन पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है। रोजाना ऐसे चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को नादौन बस अड्डा पर उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी प्रवीण राणा की अगवाई में अकारण ही यहां नो पार्किंग जोन में खड़े किए गए दुपहिया वाहनों को ट्रालों में भर-भर कर पुलिस थाना की ओर भेजा जाने लगा। हड़बड़ाहट में स्थानीय दुकानदारों तथा अन्य लोगों ने बस अड्डा पर खड़े अपने वाहनों को डर के मारे हटाना आरंभ तो किया, परंतु पुलिस के चंगुल से कुछ ही लोग अपने वाहन बाहर निकालने में कामयाब हो सके अन्य सभी वाहनों के पुलिस ने मौके पर ही चालान काटे। बस अड्डा के बाहर भी जिन लोगों ने अपने दुपहिया वाहन एनएच किनारे पार्क किए थे उनमें से भी अधिकांश को पुलिस ने ट्रालों में भर कर थाना में भेज दिया, जबकि जिन दोपहिया वाहनों के मालिक आसपास ही थे उनका चालान किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से कुछ ही समय में पूरा बस अड्डा दोपहिया वाहनों से खाली हो गया। थाना प्रभारी ने दुकानदारों तथा यहां दुपहिया वाहन पार्क करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बस अड्डा तथा इसके बाहर किसी को भी दुपहिया वाहन पार्क करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से भी कहा कि वे अपने वाहन दुकानों के आगे न लगाएं। उन्होंने कहा कि चेतावनी के बावजूद लोग यहां दोपहिया वाहन पार्क कर रहे थे जिसके कारण बस चालकों को बसें खड़ी करने में भारी दिक्कत होती है, जिसका खामियाजा यहां आने जाने वाले आम लोगों को भुगतना पड़ता है। गौर हो कि नादौन बस अड्डा पर न केवल दुकानदार अपनी दुकानों के आगे दोपहिया वाहन लगा देते थे, बल्कि कई लोग तो ऐसे भी हैं जो शहर के बाहर नौकरी पर जाते समय अपने वाहन बस अड्डा पर पार्क करके आगे बसों में चले जाते हैं और शाम को बस से उतर कर यहां से अपना दुपहिया वाहन लेकर घर चले जाते हैं, जिससे दिन भर उनके वाहन बस अड्डा पर ही खड़े रहते हैं। पुलिस ने बस अड्डा पर ही करीब दो दर्जन ऐसे वाहनों के चालान काटे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि बस अड्डा पर दोपहिया वाहन पार्क करने से यातायात में बाधा पड़ती है। वहीं यात्रियों को भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ाई से निपटा जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App