ट्रेड फेयर में ओवरकोट लांग कुर्ता की खरीददारी

शाहपुर – शाहपुर में सजे मेगा ट्रेड फेयर में शनिवार को लोगों ने जमकर खरीददारी की। ट्रेड फेयर में सजी गर्म कपड़ों की दुकानों, स्टेशनरी व मनियारी की दुकानों पर भारी भीड़ रही। गर्म कपड़ों की दुकानों में मोदी व नेहरू जैकेट, याक वूल जैकेट, प्योर वूल जैकेट व बच्चों के लिए मल्टी जैकेट्स, लाहुली शाल,  कुल्लवी टोपी व शॉल, किनौरी शाल, ऊन की पैरी, ऊनी टोपी ऑस्ट्रेलियन वूल का कुर्ता,  लांग जैकेट, शार्ट जैकेट व कुल्लू के कंबल आदि की लोगों ने जमकर खरीददारी की। ऊन से बने ओवरकोट लांग कुर्ता तथा मोदी जैकेट को लोगों ने बहुत पसंद किया। मनियारी की दुकानों पर महिलाओं ने हर्बल प्रोडक्ट, क्रीम, फेस वॉश, बॉडी लोशन व  लाइनर आदि की भारी खरीददारी की।  दूसरी तरफ  सहारनपुर का फर्नीचर, जिसमें विभिन्न डिजाइनों में टेबल, कुर्सियां, फोल्डिंग कुर्सियां, फोल्डिंग टेबल की भी जमकर खरीददारी हुई। इसके अतिरिक्त मेगा ट्रेड फेयर के साथ में लगे जलेबी, टिक्की व चने के स्टाल पर भी भारी भीड़ देखने को मिली।