ट्रैक्टर को खुद चलाकर थाने लाए एसएचओ

मान खड्ड में अवैध खनन पर की कार्रवाई, एक का काटा चालान

नादौन  –नादौन में यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस द्वारा जारी अभियान के अंतर्गत गत दो दिनों में करीब 90 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। थाना प्रभारी प्रवीण राणा की अगवाई में नादौन के रंगस, ब्यास पुल, भरमोटी, कोहला तथा अन्य क्षेत्रों में पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने मान खड्ड किनारे खनन के मामले में दो ट्रैक्टरों को पकड़ा है। चालक उपस्थित न होने के कारण एक टै्रक्टर को तो वह स्वयं ही चलाकर थाना ले आए। पुलिस ने निजी बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने बिना वर्दी चालकों, बिना फर्स्ट ऐड बॉक्स, बिना बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेल्मेट सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे गए। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है कि वह यातायात नियमों का पालन करें। चालक अपने वाहन इस तरह से पार्क करें, ताकि वाहनों व लोगों की आवाजाही में कोई बाधा न हो। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि गत दिनों में ही करीब 90 वाहनों के चालान काटे गए हैं।