डलहौजी में गुरु महिमा का गुणगान

By: Nov 13th, 2019 12:26 am

डलहौजी सिखों के प्रथम गुरु नानक देव के 550वां प्रकटोत्सव पर्यटन नगरी डलहौजी में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। गुरूपर्व पर सदर बाजार स्थित गुरुद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम डलहौजी डा. मुरारी लाल व एसएचओ आशीष पठानियां ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह ने बताया कि अखंड पाठ का मंगलवार को समापन हुआ। इसके उपरांत गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें रागी साहिबानों द्वारा शबद-कीर्तन से गुरु महिमा का गुणगान कर संगत को निहाल किया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। परमजीत सिंह ने बताया कि सभा प्रबंधन की ओर से डा. मुरारी लाल, एसएचओ आशीष पठानियां सहित अन्य संस्थाओं व लोगों को सफल आयोजन में योगदान के लिए सिरोपा और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष कर्णवीर मोंगा, महासचिव जगदीप अरोड़ा, रमजीत व सर्वजीत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। उधर, डलहौजी कैंट में भी गुरु सिंह सभा डलहौजी कैंट द्वारा रागी जत्थों द्वारा शबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया। इस दौरान केंट गुरुद्वारे में गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App