डलहौजी स्कूल में हिंदी-पंजाबी तड़का

By: Nov 21st, 2019 12:22 am

वार्षिक समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर मचाया धमाल, मुख्यातिथि ने नवाजे मेधावी

डलहौजी  – नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौजी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह के दौरान मंच का संचालन अनुपमा आनंद ने किया। समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। डीएस ठाकुर ने विद्यार्थियों से नशों से दूर रहते हुए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार बेहतर कार्य कर रही है। स्कूलों को स्तरोन्नत करके चरणबद्ध तरीके से स्टाफ  की तैनाती भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने पाठशाला में सांस्कृतिक गतिविधियों के बढ़ावे के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले पाठशाला की प्रिंसीपल नरेश चंदेल ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। तदोपरांत मुख्यातिथि ने पाठशाला के शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में तहसीलदार राजेश जर्याल, डीएफओ नितिन पाटिल, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुधीर मित्तल, अधिशाषी अभियंता आईपीएच कैप्टन अमित डोगरा, डा. विपिन ठाकुर, डा. पूनम, भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय ठाकुर, नगर परिषद के मनोनीत पार्षद अमन महेंद्रू, संजीव पठानिया, अजय चौहान, विशाल आनंद, भाजपा जनजातीय मोर्चा के प्रदेश सचिव कैप्टन नरेंद्र टंडन, अशोक बकरिया व जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सत्यमेव जयते सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App