डीएचडी के प्रतिभागियों को टिप्स

करसोग  मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के डांस हिमाचल डांस ग्रैंड फिनाले धर्मशाला में करसोग से पहुंचे तीन प्रतिभागी अपना शानदार प्रदर्शन कर सकें इसको लेकर डांस मास्टर व कोरियोग्रावफर कुशल चौहान तथा डांस प्रशिक्षक काजल शर्मा के सानिध्य में दो दिवसीय निःशुल्क डांस वर्कशाप का आयोजन भारद्वाज शिक्षण संस्थान बीएड कालेज में किया गया, जो मंगलवार देर से संपन्न हुआ। दो दिवसीय डांस वर्कशॅाप के दौरान कुशल चौहान तथा काजल शर्मा ने लगभग 30 डांस प्रतिभाओं को प्रतिष्ठित मंच पर अपना दम दिखाने के लिए अनेकों गुर सिखाए तथा आगामी 15 नवंबर को जो धर्मशाला में प्रख्यात डांस मास्टर एरिक की क्लास ‘दिव्य हिमाचल’ के माध्यम से आयोजित हो रही है उसमें भी करसोग क्षेत्र से तीन फिनाले प्रतिभागियों सहित और बच्चे पहुंचे इसको लेकर भी उन्हें पूरी जानकारी बताई गई। मंगलवार को डांस वर्कशॅाप समापन पर दूरदराज क्षेत्र से पहुंचे अभिभावकों ने इस आयोजन को लेकर बहुत खुशी मनाई तथा ‘दिव्य हिमाचल’  का आभार जताया।  कुशल चौहान तथा काजल शर्मा ने इस मौके पर डांस प्रतिभाओं को बताया कि वह 15 नवंबर की डांस कार्यशाला धर्मशाला में अवश्य भाग लें ताकि उनकी प्रतिभा में और निखार डांस गुरुओं के सानिध्य में आ सके।  ‘दिव्य हिमाचल’ के डांस हिमाचल डांस फिनाले में पहुंची प्रतिभागी अलीशा शर्मा के दादा ऋतुराज शर्मा ने कहां की बच्चों के लिए ‘दिव्य हिमाचल’  द्वारा डांस हिमाचल डांस का उपलब्ध करवाया गया प्लेटफार्म उनका भविष्य अच्छा बना सकता है। इस मौके पर न्यू लाइफ म्यूजिक एकेडमी के चेयरमैन जय चौहान भी उपस्थित हुए। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान काजल शर्मा व कुशल चौहान ने डांस श्रेणी के विभिन्न गुर जहां प्रतिभागियों को सिखाए वहीं 2 दिनों के दौरान जूनियर व सीनियर डांस प्रतिभाओं का खूब पसीना इस निःशुल्क वर्कशॅप के दौरान अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम का खूब आनंद पूरा समय बैठ कर लिया।