डीएवी में होनहारों पर बरसे इनाम

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

बिलासपुर – डीएवी स्कूल बिलासपुर में दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। समापन समारोह में एसपी साक्षी वर्मा कार्तिकेयन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल के छात्रों द्वारा देश भक्ति व सामाजिक कुरीतियों को प्रहार करती कई रंगारग प्रस्तुतियां पेश की गई। स्कूल प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर ने अतिथियों का कार्यक्रम में शिरकत करने पर स्वागत किया व अतिथियों व अभिभावकों को पिछले वर्ष की उपलब्धियों से अवगत करवाया। शिक्षा में दसवीं कक्षा के मेधावी बच्चों देवांशी, मनसवीं, गलोरी नड्डा, जिवेश, श्रद्धा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं तथा जमा दो के मेधावी बच्चों निवेदिता, कनिका, सुजल व ऋशिजा ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्ध्यिं प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। अंत में मुख्यातिथि एसपी साक्षी वर्मा ने शिक्षा में मेधावी बच्चों व खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्ध्यिं प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी व अभिभावकों को बच्चों के साथ कुछ समय बिताने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बच्चों व माता-पिता को अपने देश के प्रति सदभावना रखने के लिए प्रेरित किया। मुख्यातिथि ने बच्चों को मोबाइल फोन का कम इस्तेमाल करने को कहा तथा हमारे देश को स्वच्छ बनाने में बच्चों की भूमिका के बारे में बताया। एसपी ने बिलासपुर के लोगों से अपील की कि वे हिमाचल को नशामुक्त बनाने में अपनी  भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम को बहुत सराहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App