डीएवी यूनिवर्सिटी में डीएवीयू फिल्म फेस्टिवल

By: Nov 19th, 2019 12:02 am

मशहूर फिल्म हस्तियों ने किया आगाज़, पहले दिन ‘कोर्ट’ फिल्म की स्क्रीनिंग

जालंधर  – प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों अनवर जमाल, यशपाल शर्मा, रवि चौहान और रविंद्र कौल ने डीएवी विश्वविद्यालय में डीएवीयू फिल्म फेस्टिवल 2019 की शुरुआत की। फिल्म महोत्सव और फिल्म अप्रीसिएशन वर्कशॉप का आयोजन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत वाइस चांसलर डा. देश बंधु गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि फिल्में संचार और सामाजिक जागरुकता के सबसे प्रबल माध्यमों में से एक थीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उत्सव का शुभारंभ एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता, निर्माता और अभिनेता वी शांताराम की जयंती के साथ हुआ। दर्शकों को संबोधित करते हुए, प्रसिद्ध वृत्तचित्र निर्माता अनवर जमाल ने ‘प्रौद्योगिकी के लोकतंत्र’ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि सिनेमा दर्शकों को एक अलग क्षेत्र में ले जाता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र सिनेमा जीवन के सभी क्षेत्रों के विचारों को किसी भी संघर्ष से मुक्त करता है। थिएटर और फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ने दर्शकों के साथ बातचीत की। यशपाल शर्मा ने फिल्म मेकिंग के बदलते परिदृश्य के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्मों ने ग्रामीण मुद्दों पर ध्यान देना शुरू किया, जो सुखद है। फेस्टिवल के पहले दिन ‘कोर्ट’ फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। इस फिल्म को फिल्म चैतन्य तम्हाने ने लिखा और निर्देशित किया। उद्घाटन के समय प्रदर्शित एक और फिल्म त्रिपुरारी शरण द्वारा निर्देशित ‘जब न दिन ढले न रात चले’ थी। फेस्टिवल में देव टॉकीज के साथ मिलकर लघु फिल्म बनाने का कंपीटीशन भी कराया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में डा. सुषमा आर्य, डा. जसबीर, डा. यशबीर सिंह, गीता कश्यप, डा. विजयता तनेजा और एचके सिंह शामिल थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App