डीएवी स्कूल में धूमधाम से मनाया सालाना समारोह

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

संधोल – डीएवी स्कूल संधोल ने बाल दिवस पर अपना पांचवां पारितोषिक दिवस मनाया, जिसमे संस्थान के छात्रों धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब धमाल मचाया। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रहे गुलाब सिंह बिष्ट ने की। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना से हुई शुरुआत के बाद संस्थान के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह सकलानी ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट अभिभावकों के समक्ष रखी। इस़के बाद रचना व पीयूष व साथियों ने देशभक्ति गीत मां तुझे सलाम पेश कर कार्यक्रम में महौल में जोश भर दिया तो वहीं सरिता व रेणुबाला द्वारा पेश किए हरयाणवी नृत्य ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मनोज के जरिए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर दिए भाषण ने कार्यक्रम में आए अभिभावकों को काफी सटीकता से इस मुद्दे पर अपनी बात समझाने में कामयाब रहे। उधर बंदना द्वारा पेश किए गए राधे-राधे तेरे बिना कृष्ण आधे के बृज नृत्य ने खूब वाहवाही लूटी। प्रीति के नृत्य गान वो कृष्णा है ने भी खूब वाहवाही लूटी। कृतिक व उसके साथियों द्वारा एक हास्य नाटक के मंचन ने अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। उधर, शिवांगी व उसके  साथियों द्वारा पेश किए गए गिद्दे ने छात्रों को पंडाल में नाचने को मजबूर कर दिया। पीयूष शाह ने भी टन टना टन तारा गाने पर बढिया पेशकश दी। प्रीटी व तनवी के साथियों द्वारा पेश किए हरयाणवी नृत्य बोल री जेठानी ने खूब तालियां बटोरीं। शिवांगी ने भी हिमाचली झमाकड़ा पेश कर सबको अचंभित कर दिया। इसके साथ साथ प्राथमिक स्तर के नन्हे मुने छात्रों ने भी कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। उधर, संस्थान में आयोजित लघु प्रतियोगिता में पेस्ट्री खाने में सुमित सागर अव्वल रहे, जबकि गुब्बारे फोड़ने में दिव्यांश ने बाजी मारी। कुर्सी की प्रतियोगिता में सुनीता देवी ने  जीती। इसके बाद मुख्यातिथि ने वर्षभर में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे छात्रों को इनाम वितरित कर उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App