डेविस कप में आज भारत के सामने पाक

By: Nov 29th, 2019 12:06 am

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) – मजबूत भारतीय टीम से उम्मीद है कि शुक्रवार से शुरू होने वाले डेविस कप मुकाबले में वह कमजोर पाकिस्तान की चुनौती आसानी से पार कर लेंगे, जिसके नाटकीय परिस्थितियों के बाद तटस्थ स्थल पर आयोजित कराने का फैसला किया गया। स्थल पर अंतिम समय तक अनिश्चितता बनी रही, जिससे दोनों टीमों में खिलाडि़यों के चयन को लेकर संदेह रहा। आखिर में अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने इस मुकाबले को नूर-सुल्तान में कराने का फैसला किया, क्योंकि उसके स्वतंत्र पंचाट ने पाकिस्तान टेनिस महासंघ की समीक्षा की अपील ठुकरा दी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान 13 वर्षों में पहली बार टेनिस मुकाबले में आमने सामने होंगे। ये दोनों टीमें इससे पहले अप्रैल 2006 में एक दूसरे से भिड़ी थी, तब मुंबई ने इसकी मेजबानी की थी। भारत 3-2 से जीता था। सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और अनुभवी लिएंडर पेस जैसे प्रतिभाशाली खिलाडि़यों की उपस्थिति से भारत के आसानी से जीतने की उम्मीद थी, लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष खिलाडि़यों जैसे ऐसाम उल हक कुरैशी और अकील खान के हटने से यह मुकाबला बिलकुल ही एकतरफा लगता है।

हार्ड कोर्ट पर मैच, ऐसा है शेड्यूल

शून्य के कम तापमान के कारण यह मुकाबला इंडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाएगा। शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन पेस और जीवन का सामना उलट एकल में शोएब और हुजाएफा से होगा। अगर भारत 3-0 की अजेय बढ़त बना लेता है, तब भी चौथा मुकाबला खेला जाएगा। टीमों के पास पांचवें मैच को नहीं खेलने का विकल्प है। मुकाबले भारतीय समयानुसार शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे और शनिवार को साढ़े 11 बजे शुरू होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App