डे-नाइट टेस्ट के लिएईडन गार्डन में पिच तैयार

By: Nov 18th, 2019 12:05 am

कोलकाता –भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर 22 नवंबर से खेलेगी। यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच होगा, जो देश में पहली बार डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। ईडन गार्डंस स्टेडियम के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का मानना है कि यह मैदान भारत और बांग्लादेश के बीच दिन-रात टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुखर्जी को विश्वास है कि इस मैदान में दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मैच होगा और दर्शकों को एक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने को मिलेगा। भारत ने विराट की कप्तानी में सीरीज का पहला टेस्ट मैच तीसरे ही दिन जीत लिया। मुखर्जी ने कहा कि पिछले सप्ताह हुई बारिश ने कुछ हद तक इसे खराब किया था, लेकिन शुक्र है कि हमारे पास अभी पर्याप्त समय था। अब चीजें (मौसम) सामान्य है। पिच अच्छी स्थिति में है। यह तैयार है और पिछले कुछ वर्षों से ऐसा ही है। ईडन गार्डंस क्रिकेट को एक अच्छी पिच मुहैया कराएगा और मैं इसके लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।

पिंक बॉल टेस्ट नहीं की

यह पूछे जाने पर कि आपने गुलाबी गेंद का मैदान पर टेस्ट किया है, तो पिच क्यूरेटर ने कहा कि मैंने अब तक ऐसा नहीं किया है। अगले कुछ दिनों में मैं इसे जरूर करूंगा, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। यहां पर पिच का व्यवहार वैसा ही होगा, जैसा कि अन्य टेस्ट मैचों में होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App