डैहर में डीपीएल सीजन सात का शानदार आगाज

By: Nov 25th, 2019 12:30 am

डैहर –डैहर उपतहसील में पिछले छह वर्षों से जारी डैहर प्रीमियर क्रिकेट लीग के सातवें सीजन 2019-2020 का धमाकेदार आगाज रविवार को बड़ी धूमधाम से किया गया। डीपीएल सीजन-7 के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने शिरकत की। डीपीएल आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व अन्य सदस्यों समेत प्रतिभागी खिलाडि़यों ने फूलमालाएं पहनाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। डीपीएल सीजन-7 में कुल सात टीमों में 150 के करीब युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। करीब तीन महीने तक चलने वाले डीपीएल सीजन-7  में हर रविवार को डैहर स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट मैचों का आयोजन होगा। डीपीएल के आगाज समारोह में पधारे मुख्यातिथि सोहन लाल ठाकुर को डीपीएल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान डीपीएल सीजन-7 की डीपीएल पत्रिका का भी मुख्यातिथि सोहन लाल ठाकुर द्वारा विमोचन किया गया। मुख्यातिथि ने डीपीएल सीजन-7 के आगाज हेतु प्रबंधन समिति को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छिपी खेल प्रतिभा को तराशने व मंच प्रदान करने हेतु डीपीएल प्रबंधन की प्रशंसा की। मुख्यातिथि सोहन लाल ठाकुर ने डीपीएल प्रबंधन को स्वेच्छा से 25 हजार रुपए की राशि भेंट की और रिबन काटकर डीपीएल सीजन-7 के पहले मुकाबले का शुभारंभ किया। डीपीएल सीजन-7 के आगाज के साथ ही पहला मैच स्नेहल इन्फ्रा डॉट कॉम और जोधा इलेवन टीम के मध्य खेला गया। इस मर्तबा खिलाडि़यों की टीम मालिकों द्वारा खुली बोली लगाकर अपनी-अपनी टीम में शामिल किया गया है। शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि सोहन लाल ठाकुर, हेमंत शर्मा, हरनाम सिंह, निक्कू राम सैणी, अमित सैणी, राजकुमार शर्मा बीडीसी सदस्य, सरोज शर्मा उपप्रधान डैहर, श्याम लाल वर्मा प्रधान ग्राम पंचायत ध्वाल, प्रेम सागर, दीप सोनी, यशवंत ठाकुर, रतन चंद कौशल, सुभाष चंद ठाकुर के साथ अन्य उपस्थित रहे। डीपीएल सीजन-7 में सात टीमें स्नेहल इन्फ्रा डॉट कॉम, विजय वारियर्स, अंबिका ट्रेडर्स, शर्मा लाइट हाउस, रतन स्वीट्स, एके कंस्ट्रक्शन और जोधा इलेवन भाग ले रही है। डीपीएल सीजन-7 में फटाफट क्रिकेट टी-20 की तर्ज पर इस मर्तबा खिलाडि़यों की टीम मालिकों द्वारा खुली बोली का आयोजन किया गया था, जिसमें गत वर्ष के विस्फोटक युवा बल्लेबाज गिरिराज सोनी को रतन स्वीट्स के मालिक रतन ठाकुर ने सबसे ज्यादा 18 हजार रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App