ढली स्कूल में नाटी पर जमकर थिरके

शिमला  – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली में बाल दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य रंजीत सिंह रोलक की अध्यक्षता में वार्षिक पारितोषिक समारोह मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह की मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष पुष्पा सांटा एवं विशेष अतिथि लता गुप्ता रहीं। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों कोे बाल दिवस की शुभकामनाओं सहित वार्षिक उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। इसके साथ-साथ उन्होंने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को हमेशा आगे रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कक्षा दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम रहे छात्र सिमरन, किरण तथा प्रियंका को स्मृति चिन्ह द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पदक द्वारा सम्मानित किया गया। वार्षिक गतिविधियों में अच्छे प्रदर्शन व नियमित उपस्थिति खेलकूद में सराहनीय सफलता, परीक्षा परिणाम में अव्वल रहने वाले छात्रों को पारितोषिक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि महोदय ने वार्षिक उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए विद्यालय के लिए 3100 रुपए तथा खेलकूद के छात्रों के लिए 1100 रुपए की राशि का अनुदान देकर विद्यालय को सम्मानित किया।