ढालपुर में वकीलों ने किया धरना-प्रदर्शन

By: Nov 8th, 2019 12:23 am

कुल्लू – कुल्लू मुख्यालय ढालपुर परिसर में गुरुवार को वकीलों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।  गत दो नवंबर को दिल्ली में हुई घटना के बाद कुल्लू के वकीलों ने गुरुवार को सर्वसम्मति से अदालतों का बहिष्कार करने के साथ कोर्ट परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन कुल्लू के प्रधान संजय ठाकुर ने बताया कि दो नवंबर की घटना तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ हुई। उस घटना की भर्तस्ना करते हैं। उन्होंने कहा कि चोटिल हुृए वकीलों के साथ सहानुभूति प्रकट करते हैं साथ ही सरकार से अनुरोध करतें हैं कि दोषी पुलिस वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। जिला बार एसोसिएशन कुल्लू ने पूरा दिन अदालतों का कार्य ठप रखा तथा हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य राकेश अचार्य ने  इस घटना की कठोर निंदा की। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता चुनेश्वर ठाकुर, पूर्व बार काउंसल के अध्यक्ष नरेश सूद ने सरकार से अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने यह जघन्य अपराध किया है, उन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App