तीन जिलों में जनमंच…667 शिकायतें

By: Nov 25th, 2019 12:01 am

शिमला  – प्रदेश  के  तीन  जिलों  सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिला में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया। जनमंच के दौरान अपनी शिकायतों व अन्य मुद्दों के निवारण के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जन मंच में कुल 667 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर मामलों का मौके पर निपटारा किया गया और शेष मामले शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दिए गए। कार्यक्रम के दौरान एलोपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर भी लगाए गए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई।

सिरमौर के कौलांवाला भूड़ में 390

विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने जिला सिरमौर की नाहन विधानसभा क्षेत्र के कौलांवाला भूड़ में जनमंच की अध्यक्षता की। जनमंच के दौरान 390 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के 210 प्रमाणपत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त 18 शपथ पत्र, 18 इंतकाल और 15 रजिस्ट्रियां भी की गई।

कुल्लू के दलाश में पहुंची 105

जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र आनी के गांव दलाश में जनमंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम के दौरान 105 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 90 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया और अन्य शिकायतों के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दी गई। राजस्व विभाग द्वारा 174 विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र जारी किए गए। स्वास्थ्य विभाग के जांच शिविर में 50, आयुर्वेद विभाग ने 320 लोगों के स्वास्थ्य की फ्री जांच की।

सोलन के कसौली में 172 मांगें

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में 172 शिकायतें व मांगे प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। जनमंच के दौरान आठ जन्म प्रमाणपत्र, 31 हिमाचली प्रमाणपत्र, 15 आय प्रमाणपत्र और दस अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र जारी किए गए। 98 आधार कार्ड बनवाए गए और 42 इंतकाल भी किए गए। स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 199, आयुर्वेद विभाग ने 56 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान दूध और मल के 186 नमूने एकत्रित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App