तीन दिन में दोगुने हुए मरीज

By: Nov 4th, 2019 12:04 am

सिरसा में स्मॉग ने बिगाड़ी सेहत, अस्पतालों में बढ़े रोगी

सिरसा -हरियाणा के सिरसा क्षेत्र में दीपावली पर्व की खुशी में फोड़े गए पटाखों व किसानों द्वारा जलाई गई पराली के कारण उठे धुएं के गुबार से आसमान में छाए धुएं ने वातावरण प्रदूषित कर दिया है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। आसमान में धुएं के छाने से आमजन को सांस लेने में जहां दिक्कत हो रही है, वहीं मरीजों व बच्चों को ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है। अस्पतालों में पिछले तीन रोज में यकायक मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। दोपहिया वाहन चालक दिन के समय भी वाहनों की लाइट जलाकर चल रहे हैं। रविवार दोपहर के समय कुछ धूप खिली, जिससे लोगों ने कुछ राहत महसूस की। जिला में छाए धुएं के कारण हो रही दिक्कत के मद्देनजर सामाजिक संस्थाएं आगे आने लगी हैं। राहगीरों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा मास्क बांटे जा रहे हैं। जिला प्रशासन वायु प्रदुषण के दृष्टिगत अब तक सैंकड़ाभर किसानों के खिलाफ मामले भी अलग-अलग थानों में  दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वायु प्रदुषण को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ‘स्मैम’ स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान आरंभ किया गया है। सिरसा में करीब एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चावल फसल की बुवाई है, यहां का चावल विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है। किसान रबी की फसल की बुवाई के लिए धान के अवशेष जला रहे हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App