तीन दिन में हटाएं फार्म से गंदगी

By: Nov 12th, 2019 12:02 am

पंचकूला के डीसी के मुर्गी पालकों को आदेश; बोले, सफाई व्यवस्था ठीक नहीं की, तो होगी कार्रवाई

पंचकूला – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने जिला लघु सचिवालय के सभागार में खंड बरवाला तथा रायपुररानी के पोल्ट्री फार्म मालिकों की बैठक ली। उन्होंने पोल्ट्री फार्म मालिकों की चर्चा करते हुए कहा कि इन खंडों के पोल्ट्री फार्मों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और इनके कारण भयानक गंदगी है। क्षेत्र में गंदगी से उत्पन्न मक्खियों ने आतंक मचा रखा है। उन्होंने बताया कि खंड के पोल्ट्री फार्मो का डीडीपीओ की टीम  के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पोल्ट्री फार्मो में अव्यवस्था पाई गई। आरके पोल्ट्री फार्म में गंदगी के कारण मक्खियों की संख्या बहुत अधिक थी, ब्राइट पोल्ट्री फार्म में भी गंदगी होने के कारण बहुत बदबू थी। दवाइयों का रिकार्ड मेंटेन नहीं था। मृत पक्षी फार्म में ही गिरे पड़े थे, एसएस पोल्ट्री फार्म में पानी की लिकेज होने के कारण बदबू और मक्खियां थी, सनराईज पोल्ट्री फार्म में भी अत्यधिक बदबू, गंदगी व मक्खियों की संख्या अधिक थी, यूनाईटिड पोल्ट्री फार्म में भी गंदगी के कारण्रा अत्यधिक बदबू तथा मक्ख्यिं अधिक थी, दवाईयों का रिकार्ड भी मेन्टेन नहीं था, नवभारत पोल्ट्री फार्म गांव टोड़ा, डिवाइन पोल्ट्री फार्म गांव खेड़ी, सुनील पोल्ट्री फार्म गांव हरिपुर, नवीन पोल्ट्री फार्म गांव हरिपुर। उपायुक्त ने सख्त संज्ञान लेते हुए उन्हें स्पष्ट किया कि यदि तीन दिनों के अंदर इन्होंने अपनी व्यवस्था में सुधार नहीं किया, तो इन सभी पोल्ट्री फार्मो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्म की गंदगी से सूबे में कोई महामारी फैल सकती है इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहुजा, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआरओ रामफल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App