तीन प्रवासी भारतीयों पर धाखाधड़ी का केस

By: Nov 18th, 2019 12:01 am

फगवाड़ा –पंजाब की फगवाड़ा पुलिस ने अमरीका में बसे तीन प्रवासी भारतीय नागरिकों के खिलाफ यहां एक संपत्ति के सौदे की अग्रिम राशि के रूप में अस्सी लाख रुपए लेकर और सेल डीड पंजीकरण के समय न आने के लिए धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में हरगोबिंद नगर निवासी नरिंदर वरमानी, जो पेशे से निर्यातक हैं, ने सिटी पुलिस में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार अमरीका में बसे फगवाड़ा के मोहन सिंह, उनकी पत्नी कुलदीप कौर और पुत्र सतनाम सिंह ने शिकायतकर्ता से गौशाला रोड पर सात दुकानों वाली संपत्ति 2.55 करोड़ रुपए में बेचने का सौदा किया था और पिछले साल अप्रैल में 80 लाख रुपए अग्रिम राशि के रूप में ले लिए थे। सेल डीड का पंजीकरण इस साल 31 मार्च को होना था, लेकिन वह लोग आए ही नहीं। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बाद आरोपियों ने उनसे ली रकम भी नहीं लौटाई। पुलिस मामले की जांच कर रह है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App