तीन माह के फ्री कोर्स के लिए करें आवेदन

गुशैणी –भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के लिए प्लेसमेंट लिंक्ड स्किल डिवेलपमेंट योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र गरीब बेरोजगार युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण देकर पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा जा रहा है।  चयनित युवाओं एवं युवतियों को तीन माह की अल्प अवधि का फूड एंड बेवरेज कुक इंडियन कोर्स निःशुल्क करवाया जाएगा, जिसमें रहने और खाने की सुविधा भी मिलेगी। इसके इलावा बिना किसी प्रवेश शुल्क के प्रशिक्षण सामग्री और वर्दी भी मुफ्त मिलेगी। इस कोर्स का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना है, ताकि युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात पर्यटन के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं देकर रोजगार से जुड़ सकंे। यह प्रशिक्षण पावर टू एम्पावर स्किल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। कंपनी के मोवीलाइजर संजीत कुमार और राकेश ठाकुर के अनुसार इस अल्प अवधि कोर्स के लिए आवेदक की उम्र 18-35 वर्ष के बीच और शैक्षणिक योग्यता दसवीं या बाहरवीं पास होना जरूरी है। ऐसे बेरोजगार युवा या युवती जो बीपीएल परिवार का सदस्य या मनरेगा मजदूर परिवार सदस्य या किसी स्वयं सहायता समूह का सदस्य हो जो गरीब परिवार की श्रेणी में आता हो, वह इस कोर्स के आवेदन कर सकते हैं।